माँ

आज भूख कुछ ज्यादा है बच्चे ने जब माँ से कहा ,तो माँ ने अपने खाने की प्लेट बच्चे के आगे कर दी और कहा आज भूख नहीं है लगता है आज सुबह कुछ ज़्यादा खा लिया । माँ का क़र्ज़ आदमी कभी नहीं अदा कर सकता। हम अपने जीवन में ऐसे मशरूफ हो जाते है की हमारे पास अपनी माँ के लिए वक़्त ही नहीं मिलता। दोस्तों कही यह वक़्त हाथो से नहीं निकल जाए कदर करलो उनकी जिसने बहुत कष्ट सहकर आपको जनम दिया है। माँ का क़र्ज़ कोई अदा नहीं कर सकता पर माँ कहा क़र्ज़ अदा करने को बोलते है वह तो बास आपका वक़्त मांगती है। जाने कैसे हम अपने प्यारे माता पिता को छोड़ देते है,क्या इन्होने हमें हमारे मुश्किल समय में छोड़ा है.

माँ तू मेरा हाथ थाम लेना ,भीड़ बहुत है एक बच्चे ने मेले में माँ से कहा ,माँ ने कहा बस तू मेरा हाथ पकडे रहना ,बच्चे ने बोलै तू हाथ पकडे रहना माँ ,मुझे पता है माँ मै हाथ छोड़ सकता हु पर तू मेरा हाथ कभी नहीं छोड़ेगी।

दुनिया की कोई दौलत माँ की एक दुआ का मुकाबला नहीं कर सकती।माँ एक शब्द नहीं माँ तो पूरा जहाँ है ,माँ के पैरों में JANNAT है,इसलिए दोस्तों कदर करो उनकी वो जीता जागता भगवान है……

Published by astha bajaj

Someone who talks from heart...

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started